नप में लाभ का बजट पास
Advertisement
बैठक. प्रारूप पर हुई चर्चा
नप में लाभ का बजट पास िवत्तीय वर्ष में नौ अरब के आय का अनुमान अनौपचारिक चर्चा के बाद बैठक स्थगित नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को बजट प्रारूप पर चर्चा के लिए सशक्त स्थायी समिति की बैठक सस्पेंस भरा रहा. पहले तो इओ समिति सदस्यों की प्रतीक्षा करते रहे. जब सदस्य बैठक […]
िवत्तीय वर्ष में नौ अरब के आय का अनुमान
अनौपचारिक चर्चा के बाद बैठक स्थगित
नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को बजट प्रारूप पर चर्चा के लिए सशक्त स्थायी समिति की बैठक सस्पेंस भरा रहा. पहले तो इओ समिति सदस्यों की प्रतीक्षा करते रहे. जब सदस्य बैठक के लिए पहुंचे तो प्रारूप पर चर्चा के लिए इओ के साथ मंथन होनी थी. इसी बीच इओ देवेंद्र कुमार सुमन ने जानकारी दी कि उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर तिथि तय हो गयी है. इसके बाद नप अध्यक्ष अर्चना देवी ने आचार संहिता बताते हुए सभी बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी. जिसके कारण बजट प्रारूप पर चर्चा नहीं हो सकी. मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य राकेश राज, त्रिभुवन साह आदि थे.
समस्तीपुर : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए नगर परिषद का बजट प्रारूप तैयार हो गया है. इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों से नगर परिषद को एक अरब नौ करोड़ 37 हजार नौ सौ तीन रुपये के आय का अनुमान है. इसमें सरकार से मिलने वाली अनुदान-सब्सीडी की राशि भी समाहित हैं. वहीं इसी वित्तीय वर्ष में एक अरब आठ करोड़ 40 लाख 22 हजार 13 रुपये विभिन्न मदों में खर्च होगा. इस तरह नगर परिषद का बजट इस बार 62 लाख 15 हजार 8 सौ 90 रुपये लाभ वाला साबित हो रहा है.
नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पटल पर रखे गये बजट प्रारूप के मुताबिक आय श्रोतों को लेकर बताया गया है कि होल्डिंग टैक्स से करीब सात करोड़ 62 लाख 36 हजार रुपये आय होना अनुमानित है. विभिन्न मदों से आने वाले टैक्स से एक करोड़ 80 लाख रुपये अनुमानित हैं.
इसी तरह नगर परिषद के आंतरिक संसाधान से 78 लाख 98 हजार तीन सौ 99 रुपये की आय होगी. फीस व यूजर चार्ज से 31 लाख 15 हजार एक सौ 30 रुपये आय होगी. साथ ही बंदोबस्ती आदि मदों से 20 लाख 20 हजार 648 रुपये प्राप्त होने का अनुमान है. राज्य सरकार से 11 करोड़ 11 लाख 32 हजार 198 रुपये प्राप्त होगा.
बैंक सूद व अन्य मदों से 75 हजार सात सौ रुपये प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा अन्य आमदनी मद से 21 लाख 66 हजार 501 रुपये आय अनुमानित हैं. इसके साथ अन्य मदों से आने वाली राशि को भी आय में समाहित किया गया है. इसी तरह वर्षभर होने वाले खर्च का ब्योरा भी तैयार किया गया है. इसमें कर्मचारियों के वेतन भुगतान मद में 10 करोड़ 57 लाख 14 हजार एक सौ रुपये खर्च अनुमानित है. प्रशासनिक खर्चा एक करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपये व्यय का अनुमान है.
आॅफिस मेंटनेश मद में एक करोड़ 93 लाख 76 हजार 562 रुपये खर्च का अनुमान है. पर्व के दौरान उठाये जाने वाले कदम में होने वाले खर्च के लिए तीन करोड़ 66 लाख 69 हजार 850 रुपये खर्च होगा. रेवन्यू में 14 करोड़ 63 लाख 36 हजार रुपये खर्च का अनुमान है. रेवन्यू कलेक्शन के लिए किये जाने वाले उपायों पर छह लाख 50 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान रखा गया है. इसके अलावा अन्य व्ययों पर भी सूक्ष्मतापूर्वक विश्लेषण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement