डिक्की से एक लाख उड़ाये
Advertisement
वारदात. आइबीएम कंपनी के साइबर एक्सपर्ट से लूट
डिक्की से एक लाख उड़ाये डिक्की चोर गिरोह ने मौके का फायदा उठाकर सॉफ्टवेयर कंपनी आइबीएम के साइबर एक्सपर्ट शशांक की गाड़ी का िडक्की तोड़कर एक लाख रुपये उड़ा लिये. कर्मी बदहवास बैंक पहुंच शिकायत की. बैंक प्रबंधक ने मदद देने का आश्वासन दिया. कल्याणपुर : स्थानीय चौक से शुक्रवार को यूको बैंक के पास […]
डिक्की चोर गिरोह ने मौके का फायदा उठाकर सॉफ्टवेयर कंपनी आइबीएम के साइबर एक्सपर्ट शशांक की गाड़ी का िडक्की तोड़कर एक लाख रुपये उड़ा लिये. कर्मी बदहवास बैंक पहुंच शिकायत की. बैंक प्रबंधक ने मदद देने का आश्वासन दिया.
कल्याणपुर : स्थानीय चौक से शुक्रवार को यूको बैंक के पास से अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये लूट लिया साथ ही मोबाइल फोन पर संपर्क कर पुलिस को सूचना दिये जाने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी गयी.
पूसा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण थाना के सभी वरीय पदाधिकारी मुख्यमंत्री के क्रार्यक्रम में होने के कारण थाना की ओर से शैलेन्द्र कुमार सिंह पहुंच पीड़ित का हाल चाल लिया जिसके आधार पर जांच में पुलिस जुट गयी, साथ ही पीड़ित को स्कूटी सहीत थाना ले जा कर ढ़ांढ़स बधाया़ लेकिन कागजी कारवाई थानाध्यक्ष के आने के उपरांत ही होने की बात कही़
पीड़ित चकमेहसी थाने के बेलसंडी निवासी शिक्षक शैलेन्द्र सिंह का पुत्र शशांक के रूप में हुई है़ पीड़ित फिलवक्त सॉफ्टवेयर कंपनी आइबीएम का साइबर एक्सपर्ट है़ घटना के अनुसार किसी काम के लिए शशांक ने स्टेट बैंक कल्याणपुर से एक लाख रुपये निकासी कर बैलेंस चेक के लिए स्टेट बैंक के एटीएम में भीड़ को देखते हुए चौक से सटे यूकों बैंक के एटीएम पहुंच जैसे ही एटीएम के अंदर गया स्टेट बैंक से ही घात लगाये अपराधियों ने एटीएम में होने के दौरान डिक्की तोड़कर रुपयों से भरा बैग निकालकर चंपत हो गया़ लौटते ही पीड़ित की नजर डिक्की पर पड़ी तो उसके हाथ पांव फूलने लगे़
घबराये युवक ने पहले तो अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी साथ ही उसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दिया़ तत्काल बाद यूको बैंक के अंदर पहुंच घटना की सूचना शाखा प्रबंधक ई़ खान को दी़ जिसके बाद यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने फुटेज को सेव करते हुए बैंक स्तर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया़ इसी बीच घटना के बाद अपराधियों को जैसे ही यह एहसास हुआ कि पूरी घटना सीसीटीवी के जद में है अपराधियों ने मोबाइल पर फोन कर पुलिस से घटना की जानकारी नहीं देने की धमकी दी़
साथ ही ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की बात कही़ मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़ित को हौसला बढ़ाते हुए परिजन सहित थाना ले गयी वहीं इस बाबत स्थानीय पुलिस कर्मी थानाध्यक्ष के आने के उपरांत ही अग्रेतर ठोस कदम उठाने की बात कही़
थानाध्यक्ष से सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने पर घटना स्थल पहुंच सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई का भरोसा दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement