हसनपुर : थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव मे हुए अग्निकांड में लगभग साठ घराें मे आग लगने से जलकर बर्बाद हो गए है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही बेलान साह के घर मे खाना बनाने के क्रम निगली चिंगारी से उनके घर मे आग लगना शुरु हुआ और देखते देखते कई घरों को आगोश मे ले लिया. जिससे लाखों की क्षति का अनुमान है.
अग्निकांड मे बेलान साह , मुस्लिम साह,जमाल साह,हीरा साह, बसीउरुदीन, अलाउद्यीन, जुवैर, तुफैल, मकबुल, मो़ शरीफ, अली अहमद, मो़ छन्नु, अजमुल्लाह, मुन्नी खतुन, निरातुल्लाह, सगीरा खातुन ,कस्तुरी, मेहदी, सिकन्दर ,मंसुर, मो0 शरीफ सहित कई घरों मे आग लगने से काफी क्षति हुई है. जिस समय अग्निकांड हुआ उस समय तेज हवा के झोकों के कारण कई घर जल कर बर्बाद हो गए.लेकिन कुछ पुरुषों के साथ महिलाओ ने साहस का परिचय दिखाते हुए आग बुझााने मे सहयोग किया.
लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी सुचना दी लेकिन उसके आने से पहले ही दो पम्पसेट से आग पर काबू पा लिया गया.बता दे कि प्रखंड मे हो रहे नामांकन के कारण गांव के काफी संख्या मे लोगो को प्रखंड चले जाने के कारण आग पर काबू पाने मे ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.इस बाबत सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अफजल अहमद को भेजा गया है पीडि़ताें की सूची तैयार करायी जा रही है.
सूची तैयार होते ही तत्काल सरकारी सहायता महैया करायी जाएगी.बता दे कि प्रतिवर्ष यहां अग्निकांड की घटना होंती है.प्रखंड का सिरसिया गांव एक ऐसा गांव है जिसका प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग से संपर्क नही हो पाता है. गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है.