17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हुई अगलगी की घटना में 74 घर जले

हसनपुर : थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव मे हुए अग्निकांड में लगभग साठ घराें मे आग लगने से जलकर बर्बाद हो गए है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही बेलान साह के घर मे खाना बनाने के क्रम निगली चिंगारी से उनके घर मे आग लगना शुरु हुआ और देखते देखते कई घरों को […]

हसनपुर : थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव मे हुए अग्निकांड में लगभग साठ घराें मे आग लगने से जलकर बर्बाद हो गए है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही बेलान साह के घर मे खाना बनाने के क्रम निगली चिंगारी से उनके घर मे आग लगना शुरु हुआ और देखते देखते कई घरों को आगोश मे ले लिया. जिससे लाखों की क्षति का अनुमान है.

अग्निकांड मे बेलान साह , मुस्लिम साह,जमाल साह,हीरा साह, बसीउरुदीन, अलाउद्यीन, जुवैर, तुफैल, मकबुल, मो़ शरीफ, अली अहमद, मो़ छन्नु, अजमुल्लाह, मुन्नी खतुन, निरातुल्लाह, सगीरा खातुन ,कस्तुरी, मेहदी, सिकन्दर ,मंसुर, मो0 शरीफ सहित कई घरों मे आग लगने से काफी क्षति हुई है. जिस समय अग्निकांड हुआ उस समय तेज हवा के झोकों के कारण कई घर जल कर बर्बाद हो गए.लेकिन कुछ पुरुषों के साथ महिलाओ ने साहस का परिचय दिखाते हुए आग बुझााने मे सहयोग किया.

लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी सुचना दी लेकिन उसके आने से पहले ही दो पम्पसेट से आग पर काबू पा लिया गया.बता दे कि प्रखंड मे हो रहे नामांकन के कारण गांव के काफी संख्या मे लोगो को प्रखंड चले जाने के कारण आग पर काबू पाने मे ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.इस बाबत सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अफजल अहमद को भेजा गया है पीडि़ताें की सूची तैयार करायी जा रही है.

सूची तैयार होते ही तत्काल सरकारी सहायता महैया करायी जाएगी.बता दे कि प्रतिवर्ष यहां अग्निकांड की घटना होंती है.प्रखंड का सिरसिया गांव एक ऐसा गांव है जिसका प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग से संपर्क नही हो पाता है. गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है.

उजियारपुर. प्रखंड के बैकुण्ठपुर ब्रहण्डा पंचायत के पचपैका गांव वार्ड छह मे बुधवार की रात करीब दस बजे अचानक लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया. पीडि़ताें में मो. बसंती देवी, अवध महतो, प्रमोद महतो का नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि बुधवार की रात जब पीडि़तों के परजिन खाना खाने के बाद अपने अपने घराें में सोने जा रहे थे इसी दौरान अचानक घर से धुआं उठता देख किसी अनहोनी घटना से भयभीत होकर उस तरफ दौड़े. तब तक आग की लपट तेज होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या मे ग्रामीण जुट गये व आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग ने अपना तांडव दिखाना शुरु कर दिया. देखते ही देखते तीन घरों को जलाकर राख मे तब्दील कर दिया. इसी बीच घटनास्थल पर आये सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार चौधरी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर को देते हुए अग्निशामक को भेजने का आग्रह किया. उजियारपुर से पहुंची अग्निशामक यंत्र की गाड़ी ने ग्रामीणों की सहायता से काबू पाने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें