रोसड़ा : प्रखंड के भिरहा पूरब पंचायत के अहिराकल्याणपुर गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से करीब आधे दर्जन घर जलकर राख हो गये़
Advertisement
लाखों मूल्य के सामान की क्षति होने का अनुमान
रोसड़ा : प्रखंड के भिरहा पूरब पंचायत के अहिराकल्याणपुर गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से करीब आधे दर्जन घर जलकर राख हो गये़ इसमें लाखों मूल्य के सामान की क्षति होने का अनुमान है़ हालांकि अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह ने मात्र दो घर जलने की पुष्टि की है़ आगलगी में समान समेत […]
इसमें लाखों मूल्य के सामान की क्षति होने का अनुमान है़ हालांकि अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह ने मात्र दो घर जलने की पुष्टि की है़ आगलगी में समान समेत मुर्गा फार्म एवं दो गाय के भी झुलस जाने की बात कही जा रही है़
सूचना पर पहुंचे अगिश्षामक के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया़ आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोगों को पिछले वर्ष की तरह भीषण अगलगी की याद ताजा हो गयी.
ग्रामीण समेत आसपास के गांव के भी लोग पहुंच कर दो पंप सेट व चापाकल से पानी भर भर कर आग को बुझाने में लग गये़ बताया गया है कि सीताराम पासवान के घर से आग लगी है़ इनके पुत्री की शादी बुधवार की रात हुई है. जिसमें काफी संख्या में इनके आवास पर गुरुवार को भी सगे संबंधी उपस्थित थे़
इसी क्रम में वहां से गुजर रहे एक डीजे साउण्ड वाले ने उनके घर के पीछे आग की लपटे देखकर शोर मचाया. लोग संभल पाते तब तक सीताराम पासवान के घर समेत सुनिल साह, मनोज साव, फुलेना पासवान, पंकज पासवान एवं विकलांग मैनी देवी के घर जलकर राख हो गये़
सबसे अधिक क्षति सीताराम पासवान को हुई है़ इनके घर में शादी समारोह का सारा समान, अनाज, बक्सा जल कर राख हो गये़ घर में रखे 40 हजार रुपये एवं दो गाय के भी झुलस जाने की बात कही जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement