शिक्षक से मांगी पांच लाख की फिरौती, आरोपित गिरफ्तार
Advertisement
अपराधियों ने किया दुस्साहस, तो पुलिस ने की कार्रवाई
शिक्षक से मांगी पांच लाख की फिरौती, आरोपित गिरफ्तार खानपुर (समस्तीपुर) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, हरपुरघाट के शिक्षक अरुण कुमार से पांच लाख की फिरौती मांगनेवाले को पुलिस ने धर दबोचा. डरे सहमे शिक्षक ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की. बताया गया […]
खानपुर (समस्तीपुर) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, हरपुरघाट के शिक्षक अरुण कुमार से पांच लाख की फिरौती मांगनेवाले को पुलिस ने धर दबोचा. डरे सहमे शिक्षक ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की.
बताया गया कि मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन के बाद विशनपुर आभी पंचायत के हरपुरघाट निवासी हरेकृष्ण पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान का नाम सामने आया. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने दल-बल के साथ छापेमारी कर उसके गांव से अमरजीत पासवान को मोबाइल व कई सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, विगत 24 व 27 फरवरी को 9534770026 से अरुण के मोबाइल नं. 9430047896 पर फोन आया, जिसमें उनसे पांच लाख की फिरौती की मांग की गयी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement