समस्तीपुर : डीसी यूसी विपत्रों पर कड़ी निगाहबानी बरती जायेगी. मार्च को देखते हुये जिला प्रशासन ने इसके लिये आदेश जारी कर दिया है. महालेखाकार के आदेश पर दिनांक 31.12.2012 के बाद निकासी किये गये एसी विपत्र, सहायक अनुदान विपत्र के विरुद्ध डीसी यूसी विपत्र को कोषागार में प्राप्त नहीं किये जायेंगे . इसके साथ ही वर्ष 2002-03 से लंबित सभी डीसी, यूसी विपत्र बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, सुल्तान पैलेस स्थित डीसी,
यूसी विपत्र संग्रहण केंद्र पर ही प्राप्त किये जायेंगे. विपत्रोंं के समांजन या आपत्ति से संबंधित सूचना संग्रहण केंद्र पर ही उपलब्ध होगा. इस बाबत सभी विभागों को दिशा निदेश का पत्र जारी किया गया है. डीसी विपत्र समांजन में कमी के कारण लंबित एसी विपत्रों की राशि में वृद्धि हो रही है. कोषागार में काफी समय तक यह विपत्र पड़े रहते हैं. कोषागारों को भी प्रेषित डीसी यूसी विपत्र को प्रेषित करने में समस्या आती है.