14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ दुर्गेश राय

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. राज्य सरकार ने डॉ दुर्गेश राय को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस आशय से संबंधित पत्र डॉ राय को प्राप्त हुआ है. वे अगले तीन वर्ष तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. छात्र जीवन से ही […]

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. राज्य सरकार ने डॉ दुर्गेश राय को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस आशय से संबंधित पत्र डॉ राय को प्राप्त हुआ है. वे अगले तीन वर्ष तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखने वाले डॉ राय समस्तीपुर जिला के जितवारपुर निजामत गांव के रहने वाले हैं. वर्ष 1992 में उन्होंने समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर से संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर किया. फिर डॉ दिनेश्वर यादव की देखरेख में संस्कृत काव्य में जन साधारण एक विश्लेषण विषय पर वर्ष 2014 के जून में पीएचडी किया. फिलहाल वे संत कबीर कॉलेज में संस्कृत विभाग में प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं. बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले डॉ राय छात्र आंदोलनों के अलावा युवाओं के विभिन्न गतिविधयों में सक्रिय भूमिका निभायी. वर्ष 1994 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थापित समता पार्टी को समस्तीपुर में पहचान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभायी. इसके बाद से वे लगातार नीतीश के नेतृत्व में जदयू की सक्रिय राजनीति में भागीदारी निभा रहे हैं. दूरभाष पर जानकारी देते हुए डॉ राय ने बताया कि शुक्रवार को वे विधिवत अध्यक्ष पद पर योगदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें