Advertisement
शादी का झांसा दे दो वर्षो तक किया यौन शोषण
समस्तीपुर : शादी का झांसा देकर युवती का लगातार दो वर्षो तक यौन शोषण करता रहा. जब घरवालों ने चुपके से लड़के की शादी दूसरी जगह तय कर ली तो लड़की महिला थाने पहुंच कर घटना की जानकारी देते हुए न्याय मांग रही है. मामला वारिसनगर से थाना के विशनपुर बैकुंठ गांव से जुड़ा है. […]
समस्तीपुर : शादी का झांसा देकर युवती का लगातार दो वर्षो तक यौन शोषण करता रहा. जब घरवालों ने चुपके से लड़के की शादी दूसरी जगह तय कर ली तो लड़की महिला थाने पहुंच कर घटना की जानकारी देते हुए न्याय मांग रही है. मामला वारिसनगर से थाना के विशनपुर बैकुंठ गांव से जुड़ा है.
दर्ज प्राथमिकी में लड़की ने कहा है कि करीब दो वर्ष पहले उसके गांव की दो तीन महिलाओं ने उसके पिता से यह कह कर मथुरापुर ले आयी कि इसकी शादी अच्छे परिवार में करा देगी. पिता की स्वीकृति मिलने के बाद महिलाओं ने मथुरापुर स्थित एक किराये के मकान में रख दिया. कुछ दिनों के बाद कल्याणपुर के जितबरिया गांव निवासी शिवचंद्र राय का पुत्र शिवेश कुमार डेरा पर पहुंचा. महिलाओं ने इसी लड़के से शादी कराने की बात कह कर उसके साथ रहने को कहा. जिस पर वह राजी हो गयी.
बाद में युवक ने मथुरापुर में एक आवास लेकर लड़की को साथ रखने लगा. इसी क्रम में युवक ने शादी की बात कह कर उससे संबंध बना लिया. इधर, कुछ दिनों पहले उसे भनक लगी कि युवक के माता पिता शिवेश की शादी कहीं तय कर दी है. इसके बाद इसकी सूचना लड़की ने युवक के साथ जितबरिया गयी तो वहां युवक के परिजनों ने उसे मारपीट कर भगा दिया.
तब वह न्याय के लिए महिला थाने पहुंची है. महिला थानाध्यक्ष कुमारी नीलिमा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवती को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement