Advertisement
भीषण गरमी में ब्रेक डाउन व लो वोल्टेज से लोग परेशान
समस्तीपुर : कभी ब्रेक डाउन के कारण पावर सप्लाइ बंद़ ब्रेक डाउन से निजात मिलते ही लो वोल्टेज की लाइलाज समस्या शुरू. हां बीते कई दिनों से शहर के बिजली उपभोक्ता इन्हीं कठिनाइयों को ङोल रहे हैं. लगता है बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का निदान यहां के बिजली विभाग के वश से बाहर हो गया […]
समस्तीपुर : कभी ब्रेक डाउन के कारण पावर सप्लाइ बंद़ ब्रेक डाउन से निजात मिलते ही लो वोल्टेज की लाइलाज समस्या शुरू. हां बीते कई दिनों से शहर के बिजली उपभोक्ता इन्हीं कठिनाइयों को ङोल रहे हैं.
लगता है बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का निदान यहां के बिजली विभाग के वश से बाहर हो गया है़ अब तो लो वोल्टेज की समस्या इतना विकराल रूप ले लिया है कि उपभोक्ताओं की शिकायत सुनते ही विभाग के पदाधिकारियों व बिजली मिस्त्रियों का यह सोच कर हाथ पांव फूलने लगता है कि आखिर इस समस्या का हल कैसे किया जाय़े यहां के मिस्त्रियों का कहना है कि लाइन में किसी प्रकार का खराबी नहीं है जिसे ठीक कर वोल्टेज समस्या का निदान किया जाय़े बाजार में लगे ट्रांसफॉर्मर पर इतना अधिक लोड आ गया है जिससे कि लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न है़
प्राय: तीनों फेजों में लो वाल्टेज की समस्या बनी रहती है़ उस पर भी अगर खुदा ना खास्ता कहीं गलती से भी फ्यूज उड़ जाय तो वह कब जाकर ठीक होगा़ इसके बारे में न तो यहां के पदाधिकारी को मालूम रहता है और न ही किसी मिस्त्री को़ लो वाल्टेज की समस्या के कारण सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप रहता है़
फ्रिज, कूलर, पंखा, टीवी सब बेकार हो चुके हैं़ स्थानीय लोगों में महेश राय, दिलीप कुमार, अरुण गुप्ता, राजेश कुमार, मिथिलेश झा आदि बताते हैं कि लो वोल्टेज को दूर करने का आश्वासन दे भरोसा दिलाया था कि लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जायेगा़ किन्तु इस आश्वासन का भी कई दिन बीतने को हैं
न लगा ट्रांसफॉर्मर और न हो पाया लो वोल्टेज का निदाऩ विभाग के इस ढुलमुल रवैये से यहां के परेशान उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश साफ देखा जा रहा है़ एसडीओ शहरी एमके शर्मा ने पूछने पर बताया कि सीएलडी से 11 हजार की जगह 8 से 9 हजार करंट आपूर्ति की जा रही. इस वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement