17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवरिश योजना का मिले लाभ : डीएम

फोटो संख्या:::::::::5समस्तीपुर. समाहरणालय के जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में शनिवार को जिला बाल संरक्षण कमेटी की बैठक हुई. इसमें डीएम एम.रामचंद्रुडु ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परवरिश योजना के तहत अनाथ, कुष्ठ रोग से पीडि़त माता-पिता /बच्चे एवं एचआइवी/ एड्स रोग से ग्रसित माता-पिता एवं उनके बच्चों को बिहार सरकार द्वारा आयु के अनुसार […]

फोटो संख्या:::::::::5समस्तीपुर. समाहरणालय के जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में शनिवार को जिला बाल संरक्षण कमेटी की बैठक हुई. इसमें डीएम एम.रामचंद्रुडु ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परवरिश योजना के तहत अनाथ, कुष्ठ रोग से पीडि़त माता-पिता /बच्चे एवं एचआइवी/ एड्स रोग से ग्रसित माता-पिता एवं उनके बच्चों को बिहार सरकार द्वारा आयु के अनुसार क्रमश: 900 एवं 1000 रू उनके पालन-पोषण के लिये प्रोत्साहन स्वरूप दिया जायेगा. वही अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत हिंदू धर्म के दो अन्य जाति के बीच विवाह करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 50000 दिया जाता है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने जयपुर से विमुक्त कराये गये कुल 13 बच्चों को पुनर्वासन के व्यवस्था की मांग की. वही शौचालय एवं भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. इस पर डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया. कबाड़ से जुड़े हुए बच्चों का मुद्दा भी उठाया गया. किशोर न्याय परिषद में बहुतायत मात्रा में लंबित वादों के निष्पादन का भी निर्देश किया गया. इस क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने बताया कि समस्तीपुर जिले में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई का कार्य सुव्यवस्थित रूप से चल रहा है. मौके पर एएसपी आमिर जावेद, डीपीआरओ प्रमोद कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें