खेत की जुताई करने के लिए जा रहा था चालकमूसापुर के ककराहा घाट नून नदी बांध पर हुई घटनाप्रतिनिधि, सरायरंजनघटहो थाना क्षेत्र के मूसापुर पंचायत अंतर्गत ककराहा घाट नून नदी बांध से शुक्रवार को ट्रैक्टर का इंजन पलट जाने से उसमें दब कर चालक की मौत हो गयी. मृतक मूसापुर गांव निवासी योगेंद्र महतो का पुत्र विष्णी महतो उर्फ जटहू है जो वाहन का खुद स्वामी था. परिजनों ने शव का संस्कार कर दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जटहू अपना ही खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर का इंजन और कल्टीवेटर लेकर जा रहा था. इसी क्रम में नून नदी के ककराहा घाट पर बने बांध पर उसने इंजन चढ़ाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों का बताना है कि ऊपर चढ़ने के बाद अचानक वाहन पीछे की ओर फिसलने लगा. इससे इंजन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन बगल के गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया. इसके नीचे आ जाने से जटहू दब गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसे विधि की नीयत मान कर उसका संस्कार कर दिया. मुखिया रामानुज पंडित का कहना है कि खुद के ही वाहन से घटना हुई है इसलिए परिजनों ने उसका संस्कार कर दिया. इसके कारण मृतक के परिजनों को किसी तरह की राहत सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इधर, बीस सूत्री अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, प्रो. अरुण गुप्ता, मुसाफिर सहनी ने संपर्क करने पर बताया कि घटना से लोग मर्माहत हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
खेत की जुताई करने के लिए जा रहा था चालकमूसापुर के ककराहा घाट नून नदी बांध पर हुई घटनाप्रतिनिधि, सरायरंजनघटहो थाना क्षेत्र के मूसापुर पंचायत अंतर्गत ककराहा घाट नून नदी बांध से शुक्रवार को ट्रैक्टर का इंजन पलट जाने से उसमें दब कर चालक की मौत हो गयी. मृतक मूसापुर गांव निवासी योगेंद्र महतो का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement