21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथा श्रवण को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हसनपुर. प्रखंड के शासन गांव में चल रहे श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ में पूजा करने को काफी भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ में पूजा करने के लिए समसतीपुर के अलावे बेगूसराय, खगडि़या आदि जिलों के लोग उमड़ रहे हैं. यज्ञ में अयोध्या से प्रवचनकर्ता लवकुश जी महाराज ने बताया कि ताप को घटाना है […]

हसनपुर. प्रखंड के शासन गांव में चल रहे श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ में पूजा करने को काफी भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ में पूजा करने के लिए समसतीपुर के अलावे बेगूसराय, खगडि़या आदि जिलों के लोग उमड़ रहे हैं. यज्ञ में अयोध्या से प्रवचनकर्ता लवकुश जी महाराज ने बताया कि ताप को घटाना है तो कथा का श्रवण करें. लवकुश जी ने उपस्थित लोगांे को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवहारिक जीवन में मूलत: तीन तापांे का समायोजन होता है. जिसमें दैहिक, दैविक, और भौतिक इन सभी तापांे से निवृति के लिए मनुष्य को कथा सुननी चाहिए. महायज्ञ में चित्रगुप्तधाम से आये युवराज सिंह, मुम्बई के मन्ना भाई , कानपुर के उपेन्द्र पाण्डेय, खगडि़या के ऋृषि यादव, मुरली यादव के द्वारा भजन की प्रस्तुति पर लोग झूमने को मजबूर हो गये. मौके पर महंत शंभु दास, उपप्रमुख विनोद कुमार यादव, पप्पू भारत, वीरेन्द्र राय, माखन झा, अशोक राय, पंकज राय, रामाशीष यादव, मनीष कुमार, सर्वेष कुमार, दिलखुश पाठक , राममिलन राय, घनश्याम यादव, गौड़ीकांत झा, शिवेश झा, रामसुमिरन दास, दुर्गानंद राय, हनुमान यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें