25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवाल : कैसे मिलेगी मेनू के मुताबिक पोषाहार

सामान के कीमतों में भारी वृद्घियोजना मद की राशि जस के तसमोरवा. सामानों की कीमत में हो रही लगाातार वृद्घि से बच्चों के निवालों पर संकट बढ़ रहा है. विभाग द्वारा दी जा रही राशि अब महंगाई के कारण कम पड़ रही है. वहीं विभागों के दावे सही मात्रा एवं गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराने की […]

सामान के कीमतों में भारी वृद्घियोजना मद की राशि जस के तसमोरवा. सामानों की कीमत में हो रही लगाातार वृद्घि से बच्चों के निवालों पर संकट बढ़ रहा है. विभाग द्वारा दी जा रही राशि अब महंगाई के कारण कम पड़ रही है. वहीं विभागों के दावे सही मात्रा एवं गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराने की है. बताया जाता है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषाहार चलाने एवं टेक होम वितरण के लिए 16225 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. यह कीमते पिछले कई सालों से लागू है. लेकिन आज बाजार भाव आसमान छू रहा है. सभी सामानों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. दाल से लेकर जलावन तक काफी महंगी हो चुकी है. विभाग का सख्त निर्देश है कि केंद्रों पर बच्चों को मेनू के मुताबिक पोषाहार एवं सही मात्राा के हिसाब से टेक होम राशन का वितरण किया जाय. अब सेविकाओं के सामने समस्या है कि बढी हुई कीमतों से कैसे निबटें. क्योंकि खचार्ें में तो कटौती हो नहीं सकती. पोषाहार भी नियमित देना है और मात्रा के हिसाब से टेक होम राशन भी बांटना हैं. ऐसे में यह सब संभव कैसे हो पायेगा समझ से पड़े है. सामानों की स्वीकृत एवं वर्तमान कीमतों का फर्क बाजार में स्वत: समझ में आ जाती है. सामान स्वीकृत कीमत वर्तमान कीमतचावल 21 प्रति किलो 28 से 30 प्रति किलोदाल मसूर 52रुपये प्रति किलो 78 से 80 रु. प्रति किलोजलावन 4 रु. प्रति किलो 10 रु. प्रति किलोचना 40 रु. प्रति किलो 50 से 52 रु. प्रति किलोतेल 90 रु. प्रति किलो 100 रु. प्रति किलोनोट : इसी तरह कई अन्य सामानों की कीमत बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें