8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक में तीन किशोरियां डूबी, एक की मिली लाश

फोटो संख्या : 33 (नदी पर किशोरियों को ढूंढने पहुंचे लोग व प्रशासनिक पदाधिकारी)तीनों बच्चियां 12-13 वर्ष कीअन्य दो लड़कियों की तलाश जारीकल्याणपुर (समस्तीपुर). चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान बुधवार को गहरे पानी में चले जाने के कारण तीन किशोरियां डूब गयी. स्थानीय लोगों ने एक […]

फोटो संख्या : 33 (नदी पर किशोरियों को ढूंढने पहुंचे लोग व प्रशासनिक पदाधिकारी)तीनों बच्चियां 12-13 वर्ष कीअन्य दो लड़कियों की तलाश जारीकल्याणपुर (समस्तीपुर). चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान बुधवार को गहरे पानी में चले जाने के कारण तीन किशोरियां डूब गयी. स्थानीय लोगों ने एक लड़की की लाश पानी से बाहर निकाल लिया है. जबकि मौके पर चकमेहसी थानाध्यक्ष एवं आपदा की टीम दो अन्य किशोरियां की तलाश में कैंप कर रही है़ इस बीच तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ डूबने वाली किशोरियों की पहचान नामापुर गांव के गणेश राम की पुत्री सोनाली कुमारी (12) के रूप में हुई है. इसकी लाश बरामद की जा चुकी है जबकि कपल राम की तेरह वर्षीय पुत्री रूपम कुमारी एवं चिन्टु कापर की बारह वर्षीय पुत्री नीलिमा कुमारी की खोज जारी है. हालांकि प्रशासन ग्रामीणों की मदद से इन दोनों की खोज जारी रखे हुए है़ ग्रामीणों का बताना है कि बच्चियां अक्सर भैंस को नहलाने के लिए नदी ले जाया करती थी. इस क्रम में वे स्वयं भी स्नान किया करती थी. अचानक हुई इस घटना से गांव के लोग अचंभित हैं कि आखिर किस परिस्थिति में तीनों बच्चियां एक साथ डूब गयी. वैसे लोगों का कयास है कि किसी बच्ची के पानी में चले जाने के कारण डूबता देख बचाने के क्रम में तीनों डूब गयी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें