21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सौ से अधिक जनसमस्याओं का हुआ निष्पादन

फोटो संख्या : 9सरायरंजन. प्रखंड के तिसवारा गांव स्थित भाजपा सांसद कार्यालय में बुधवार को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचित भाजपा सांसद नित्यानंद राय के द्वारा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं आम जन से मिलकर उनके जनशिकायतों के निवारण के लिए बैठक की. इसमें विद्युत, जल, सड़क, रेलवे अतिक्रमण, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजना, फसल क्षति में […]

फोटो संख्या : 9सरायरंजन. प्रखंड के तिसवारा गांव स्थित भाजपा सांसद कार्यालय में बुधवार को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचित भाजपा सांसद नित्यानंद राय के द्वारा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं आम जन से मिलकर उनके जनशिकायतों के निवारण के लिए बैठक की. इसमें विद्युत, जल, सड़क, रेलवे अतिक्रमण, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजना, फसल क्षति में अनियमितता आदि से संबंधित करीब 350 आवेदन लोगों ने दिया. सांसद ने लोगों के बीच पीएम के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके लाभ के बारे में अवगत कराया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह, विजय शर्मा, जिप सदस्य रंजीत निर्गुणी, पंसस विनोद बिहारी वाजपेयी, आलोक ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष प्रो. अमरेंद्र कुमार, घनानंद मिश्र, पुरुषोत्तम कुमार, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मोरवा : क्षेत्र के लोगांे की जनसमस्याओं के मद्देनजर सांसद नित्यानन्द राय ने जनता दरबार लगाया. सांसद कार्यालय तिसवारा में सैकड़ों लोंगों की समस्या से रू ब रू होते हुए सांसद ने कहा कि इन समस्याओं पर अतिशीघ्र कार्रवाई होगी. लोगों की परेशानियां कम होंगी. अधिकतर लोगों ने बिजली, पानी एवं पटवन समस्या से सांसद को अवगत कराया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि आलोक ठाकुर, क्रांति कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें