उजियारपुर. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता रसोइया यूनियन की बैठक रामनगर कॉलेज पर रविवार को हुई. अध्यक्षता गीता देवी ने की. महावीर पोद्दार ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सबसे छोटे कर्मी रसोइया है. जिसे 27 सौ रुपये दैनिक मजदूरी पर कार्य करना पड़ता है. उसे न कोई सुरक्षा प्राप्त है और न ही कोई सुरक्षा. जबकि आज तक विभाग द्वारा कोई प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है. वर्ष में दो माह का मानदेय कटौती कर दस माह का मानदेय दिया जाता है. छह माह का बकाया मानदेय पर प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोयी हुई है. वहीं श्रम कानून के प्रावधानों के अनुसार सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 15 हजार मानदेय देने का प्रावधान है. इसमें 15 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, सभी रसोइयों को चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा देने, पांच लाख का जीवन बीमा देने आदि देने की मांग की. साथ ही 21 मई को प्रतिरोध मार्च निकालने व पीएम का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सविता देवी, रामसकल दास, आइसा खातून, शांति देवी, नीलम देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.
Advertisement
रसोइयों को चतुर्थवर्गीय कर्मी का मिले दर्जा
उजियारपुर. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता रसोइया यूनियन की बैठक रामनगर कॉलेज पर रविवार को हुई. अध्यक्षता गीता देवी ने की. महावीर पोद्दार ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सबसे छोटे कर्मी रसोइया है. जिसे 27 सौ रुपये दैनिक मजदूरी पर कार्य करना पड़ता है. उसे न कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement