13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खाते में जायेगी अनाज की सब्सिडी

बाजार भाव से जिले के लाभुकों को उठाना होगा अनाजदो माह के अंदर बैंक से जुड़ंेगे सभी लाभुकप्रतिनिधि, समस्तीपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों को दिये जानेवाला खाद्यान्न अब दो रुपये और तीन रुपये प्रति किलोग्राम के बजाय बाजार भाव में दिया जायेगा़ परंतु उठाव के बाद लाभुकों के खाता में सरकार की ओर […]

बाजार भाव से जिले के लाभुकों को उठाना होगा अनाजदो माह के अंदर बैंक से जुड़ंेगे सभी लाभुकप्रतिनिधि, समस्तीपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों को दिये जानेवाला खाद्यान्न अब दो रुपये और तीन रुपये प्रति किलोग्राम के बजाय बाजार भाव में दिया जायेगा़ परंतु उठाव के बाद लाभुकों के खाता में सरकार की ओर से सब्सिडी हस्तांतरित कर दी जायेगी़ सरकार ने गैस उपभोक्ताओं की तरह लाभुकों को खाद्यान्न के उठाव के बाद संबंधित डीलर द्वारा समर्पित सूची के आधार पर बैंक से आरटीजीएस के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है़ बाजार की कीमत पर जनवितरण दुकान में गेहूं व चावल मिलने तथा डीलरों को महज कमीशन दिये जाने के कारण खाद्यान्न की कालाबाजारी की संभावना काफी कम होगी़ इसके लिए नये सिरे से कागजात जमा करने के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के फर्जी लाभुकों की छंटनी होगी़ इससे न सिर्फ कालाबाजारी पर रोक लगेगा, बल्कि सही लाभुकों को योजना का लाभ मिल सकेगा़ इस नाम पर सरकार की राशि का अपव्यय भी रुकेगा़ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े सभी लाभुकों का खाता खोलवाने व उनका खाता नंबर संबंधित डीलर और आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है़ ताकि खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित होते ही संबंधित लाभुकों के खाते में सब्सिडी की राशि हस्तांतरित हो सके़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ रंगनाथ चौधरी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दे दिया गया है़ ताकि समय पर योजना को लागू किया जा सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें