/र/इ* पीइजी के तहत खगडि़या में नये गोदाम की व्यवस्था/इ/इ* भंडारण क्षमता में 50 फीसदी की बढोतरी/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि :/इ खाद्यान्नों के रख रखाव में हो रही भारतीय खाद्य निगम की दिक्कतें जल्द दूर होने वाली है. इसकी भंडारण क्षमता में 50 फीसदी से अधिक की बढोतरी होगी. अभी जहां इसकी भंडारण क्षमता 44 हजार मैट्रिक टन है. वह बढकर अब 66500 मिट्रिक टन हो जायेगी. समस्तीपुर के अलावा खगडि़या व बेगूसराय जिले भारतीय खाद्य निगम रिजनल क्षेत्र में शामिल हैं. यह क्षमता विस्तार पीइजी मोड के तहत होगी. पीइजी मोड के तहत खगडि़या में जहां दस हजार मैट्रिक टन की गोदाम को मंजूरी मिली है. वहीं बेगूसराय के कुसमौत में 15 हजार एमटी गोदाम को मंजूरी दी जा रही है. इस बाबत भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय पदाधिकारी अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि यह गोदाम एसडब्लूसी के माध्यम से ली जा रही है. इन गोदामों की मिल जाने के बाद भारतीय खाद्य निगम की भंडारण क्षमता बढ जायेगी. अभी समस्तीपुर में भंडारण क्षमता 29500 मिट्रिक टन है. इसमें सीडब्लूसी की क्षमता 17500 एमटी की है. वहीं एसडब्लूसी की क्षमता 12 हजार एमटी की है. खगडि़या में विभाग के पास खाद्यान्न के भंडारण के लिये एक भी गोदाम नहीं था. बताते चलें कि पीइजी मोड के तहत एसडब्लूसी निजी गोदाम निर्माताओं से गोदाम लेती है. जिसके लिये एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है. भारतीय खाद्य निगम एसडब्लूसी व सीडब्लूसी से यह गोदाम लेती है. एफसीआई स्वंय से क ोई गोदाम नहीं लेती है. बखरी में अस्थायी तौर पर गोदाम का संचालन किया जा रहा था.
Advertisement
/ू/रभारतीय खाद्य निगम की भंडारण क्षमता में विस्तार
/र/इ* पीइजी के तहत खगडि़या में नये गोदाम की व्यवस्था/इ/इ* भंडारण क्षमता में 50 फीसदी की बढोतरी/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि :/इ खाद्यान्नों के रख रखाव में हो रही भारतीय खाद्य निगम की दिक्कतें जल्द दूर होने वाली है. इसकी भंडारण क्षमता में 50 फीसदी से अधिक की बढोतरी होगी. अभी जहां इसकी भंडारण क्षमता 44 हजार मैट्रिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement