/र/इफोटो संख्या : 2/इ/इ* सैकड़ों कांवरियों ने किया जलाभिषेक/इ/इ* संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ/इ/इमोरवा, प्रतिनिधि : /इहर हर महादेव की जयघोष से पूरा वाजीतपुर करनैल गांव गूंज उठा. सैकड़ों कांवारियों ने बाबा शिव के मंदिर में जलाभिषेक कर भक्ति के सागर में गोता लगाया. 25 किलोमीटर दूर बुलगाानीन चौक गंगा घाट से गंगााजल लेकर सैकड़ों कांवरियां जब मंदिर परिसर में पहुंचा तो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रंग बिरंगे परिधानों मेंे पुरूष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोले की एक झलक पाने को लालायित दिखे. जलाभिषेक के साथ ही चार दिनों से चल रहा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न हो गया. बता दें कि मोरवा स्थित खुदनेश्वर धाम के बाद प्रखंड का यह दूसरा अनमेाल धरोहर लोगों को मिला है. इस मंदिर का निर्माण उच्च विद्यालय वाजितपुर करनैल के एक सेवानिवृत शिक्षक ब्रजनंदन चौधरी ने अपने बल बूते कराया है. इस मंदिर परिसर में बाबा भोले के अलावा कृष्णा ब्रज विशेश्वरनाथ मंदिर, डा. नीलकमल पंचमुखी हनुमंतलला एवं ईश्वरचन्द विद्यासागर राधाकृष्ण मंदिर का भी प्राण प्रतिष्ठा किया गया है. एक ओर जहां लोग शिक्षक के इस क्रियाकलाप की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं उनमें इस बात की खुशी है कि उन्हें एक धार्मिक धरोहर मिल गया. इस महायज्ञ में संजय कुमार निराला, पंसस राज कुमार शर्मा, वैद्यनाथ राय, रंजीत चौधरी, विनय कुमार, कमल कुमार, सर्वेन्दु शरण, राम नरेश सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
/ू/रहर हर महादेव के जयघोष से गूंजा वाजितपुर करनैल गांव
/र/इफोटो संख्या : 2/इ/इ* सैकड़ों कांवरियों ने किया जलाभिषेक/इ/इ* संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ/इ/इमोरवा, प्रतिनिधि : /इहर हर महादेव की जयघोष से पूरा वाजीतपुर करनैल गांव गूंज उठा. सैकड़ों कांवारियों ने बाबा शिव के मंदिर में जलाभिषेक कर भक्ति के सागर में गोता लगाया. 25 किलोमीटर दूर बुलगाानीन चौक गंगा घाट से गंगााजल लेकर सैकड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement