23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बना सुमित

क्रिकेट टूर्नामेंट में कप पर मोरसंड का कब्जापूसा. प्रखंड के चंदौली मुजौना गांव में स्व. अवध पटेल स्मृति टूरनामेंट कप के तत्वावधान में खेले गये क्रिकेट मैच के फाइनल में मोरसंड टीम ने चंदौली जुमौना को 46 रनों से जीत दर्ज की. टॉस जीतक र मोरसंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 133 बनाकर ऑल […]

क्रिकेट टूर्नामेंट में कप पर मोरसंड का कब्जापूसा. प्रखंड के चंदौली मुजौना गांव में स्व. अवध पटेल स्मृति टूरनामेंट कप के तत्वावधान में खेले गये क्रिकेट मैच के फाइनल में मोरसंड टीम ने चंदौली जुमौना को 46 रनों से जीत दर्ज की. टॉस जीतक र मोरसंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 133 बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में उतरी मुजौना की टीम ने 16 ओवर में सिर्फ 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच मोरसंड के सुमित कुमार को मिला. जिसने तीन विकेट हासिल किया था. मैन ऑफ द सीरीज अमर कुमार को मिला. भास्कर को मैनऑफ द मैच दिया. मैच का उद्घाटन विधायक मंजू कुमारी ने की. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष चितरंजन राय, जिला पार्षद अंजनी कुमारी, मुखिया इदन निशां, ध्रुव पाठक, सुनैना देवी, राजेश्वर पटेल, विनय कुमार, संतोष कुमार, विंदेश्वर राय, बालेश्वर राय, अवनीश कुमार, दीपक पटेल, नवीन कुमार के अलावे गोपाल पटेल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें