17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष में 75 लाख का भेजा जाता है स्पीड पोस्ट

समस्तीपुर. संचार सेवाओं में स्पीड पोस्ट की चमक कुरियर सेवाओं पर भारी पड़ रही है. यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के डाक घरों से विगत वर्ष 75 लाख की स्पीड पोस्ट सेवा भेजी गयी है. यह आंकड़ा दिये गये लक्ष्य का 150 फीसदी है. कीमतें अधिक होने के बाद […]

समस्तीपुर. संचार सेवाओं में स्पीड पोस्ट की चमक कुरियर सेवाओं पर भारी पड़ रही है. यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के डाक घरों से विगत वर्ष 75 लाख की स्पीड पोस्ट सेवा भेजी गयी है. यह आंकड़ा दिये गये लक्ष्य का 150 फीसदी है. कीमतें अधिक होने के बाद भी स्पीड पोस्ट आम लोग के बीच अपनी जगह बनायी हुई है. इसमें सबसे अधिक स्पीड पोस्ट सेवा जनवरी माह में की गयी है. इसमें 1097602 रुपये की स्पीड पोस्ट की गयी है. वहीं सबसे कम अक्तूबर माह में 401205 की राशि की डाक भेजी गयी है. इसके साथ ही अप्रैल में 531470, मई में 431208, जून में 510349, अगस्त में 742471, सितंबर में 556520, नवंबर में 584136, दिसंबर में 812532, फरवरी में 660243, मार्च में 638602 की राशि की स्पीड पोस्ट की गयी है. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि सभी डाक घरों में स्पीड पोस्ट की लगातार निरीक्षण की जाती है. साथ ही सौ फीसदी इनका संचरण होता है. बतातें चलें कि जिले के सभी डाकघर व उप डाक घरों में स्पीड पोस्ट सेवा दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें