17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं : डीएम

/रफोटो संख्या : 7समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधान सहायकों की बैठक हुई. संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वित्तीय कार्यों में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायगी. सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालय में रोकड़ बही को अद्यतन कर लंे. आपदा राहत वितरण को सवार्ेच्च प्राथमिकता देंगे. […]

/रफोटो संख्या : 7समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधान सहायकों की बैठक हुई. संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वित्तीय कार्यों में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायगी. सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालय में रोकड़ बही को अद्यतन कर लंे. आपदा राहत वितरण को सवार्ेच्च प्राथमिकता देंगे. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंड कार्यालय, सरायरंजन में रोकड़ बही सहित अन्य पंजी संधारित नहीं है. यही स्थिति कई प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रधान सहायक अपने कार्यालय का कैश बुक निश्चित रूप से अपडेट कर लें. अभी प्रखंडों द्वारा आपदा राहत का वितरण चल रहा है. बताते चलें कि प्रखंडों मंे 31 करोड़ की राशि का उपावंटन किया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि किसानों के हित में आपदा राहत की राशि का हस्तांतरण उनके खाते पर अविलंब करें. आपदा राहत में विलंब तथा कोताही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी. समीक्षा के क्रम में उजागर हुआ कि जिला में सीडब्लूजेसी के 240 मामले तथा एमजेसी के 35 मामले तथा मानवाधिकार के 35 मामले विभिन्न कार्यालयों में लंबित हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि सात दिनों के भीतर तथ्य विवरणी दायर कर शपथ नंबर विधि कोषांग को प्रतिवेदित करें. साथ ही सेवांत लाभ के मामले विभिन्न अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों में लंबित हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधान सहायक को निर्देश दिया गया है कि वे अभिरूचि लेकर जवाबदेही के साथ सेवांत लाभ का निष्पादन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें