फोटो : 20,21,22प्रतिनिधि, सरायरंजनमुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाट बसेपुरा पंचायत स्थित ढोभी पुल के समीप एनएच 28 पर शनिवार को कोच बस व ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि करीब दर्जनभर यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से यात्रियों से भरी हुई महादेव रथ कोच बस समस्तीपुर की ओर आ रही थी. जबकि मुसरीघरारी से ताजपुर की ओर जा रहा टेंपो चालक ने सामने वाली गाड़ी से ओवरटेक करने के क्रम में कोच से जा टकरायी. इससे कोच सड़क किनारे 15 फुट की गड्ढे में जा पलटी. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कोस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. साथ ही इसकी सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक सुशीलचंद्र झा मौके पर पहुंच सभी घायलों को निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के दुबहा गांव निवासी योगी दास के पुत्र टेंपो मालिक सह चालक सुशील कुमार (22) के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में हसनराय निवासी देवकांत राय (24), दरभंगा जिला के हायाघाट निवासी राम दुलारी देवी (60), गोलू कुमार (6), सविता देवी (30), सरायरंजन के गुढमा निवासी नेहा देवी (30), मुजफ्फरपुर के गरीब दास (32), देवेंद्र पासवान (30), अविनाश राय (50), राम बाबू राय (45), रतना कुमारी (20), खराज निवासी रानी कुमारी (17) शामिल हैं. बीडीओ अभिजीत चौधरी ने घायलों की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बस व ऑटो की भिड़ंत, चालक की मौत
फोटो : 20,21,22प्रतिनिधि, सरायरंजनमुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाट बसेपुरा पंचायत स्थित ढोभी पुल के समीप एनएच 28 पर शनिवार को कोच बस व ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि करीब दर्जनभर यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से यात्रियों से भरी हुई महादेव रथ कोच बस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement