फोटो : 18 एक बच्चे की हो चुकी है पूर्व में मौतदलसिंहसराय. कालाजार पीडि़त मरीजों की संख्या में आये दिन इजाफा प्रशासन के लिये चिंता का सबब बना हुआ है. अनुमंडल अस्पताल में जनवरी’15 से अब तक 12 कालाजार पीडि़त मरीज भर्ती कराए गए. इनमें से पूर्व में चकसेखू मुहल्ले के पांच वर्षीय अनिल की मौत हो चुकी है. वहीं वर्तमान में आठ कालाजार मरीजों की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में चल रही है. इससे बचाव के उपायों व जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य महकमें की ओर से कोई सकारात्मक पहल धरातल पर नहीं दिखती. सिर्फ इलाजरत मरीजों को दवा देकर स्वास्थ्य महकमा अपने पल्ला झाड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल अस्पताल में 12 कालाजार मरीजों को बीते चार महीनों में भर्ती कराया गया. इनमें कांचा की काजल कुमारी (08) , रामपुर जलालपुर के सोनम सहनी (38), व संजय कुमार (29), केवटा के खुशबु देवी (23) , अहियापुर के मिथुन कुमार (16), मनियारपुर के हसमुल खातून(05), मथुरापुर के महेश्वर दास (45), चकसेखू के अनिल कुमार (05) , जवाहरपुर के चांदनी देवी (19), बम्बैया हरलाल के खुषी (05) आलमपुर विभूतिपुर के दीपक कुमार (16) व भगवानपुर मलहीपुर के रंजीत महतो (40) शामिल है. जिनमें से एक बच्चे की मौत के बाद वर्तमान में आठ मरीजों की चिकित्सा की जा रही है.अस्पताल उपाधीक्षक डा़ ललिता सिंह व प्रबंधक चन्दन कुमार ने बताया कि इलाजरत मरीजों को चिकित्सक की देखरेख में एम्फोटेडिसीन बी नामक उपलब्ध दवा दी जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चिंता: कालाजार मरीजों की संख्या में इजाफा
फोटो : 18 एक बच्चे की हो चुकी है पूर्व में मौतदलसिंहसराय. कालाजार पीडि़त मरीजों की संख्या में आये दिन इजाफा प्रशासन के लिये चिंता का सबब बना हुआ है. अनुमंडल अस्पताल में जनवरी’15 से अब तक 12 कालाजार पीडि़त मरीज भर्ती कराए गए. इनमें से पूर्व में चकसेखू मुहल्ले के पांच वर्षीय अनिल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement