/र::::::::::::विज्ञापनदाता की खबर:::::::::::::::फोटो संख्या : 15* विकलांगता को आड़े नहीं आने दिया कमल ने * अपनी सफलता का श्रेय दिया गुरुकुल के शिक्षकों को समस्तीपुर. शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित गुरुकुल साइंस कोचिंग के छात्र कमल कुमार ने जेइइ मेन परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अन्य छात्रों के लिए भी नजीर पेश की है. दहियार निवासी कैलू मंडल व हीरा देवी के पुत्र कमल कुमार ने विगत चार अप्रैल को आयोजित जेइइ मेन परीक्षा में ओबीसी कैटोगरी के तहत 144 अंक प्राप्त कर एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बताते चलें कि जेइइ एडवांस क्वालीफाई के लिए कटआफ स्कोर 70 निर्धारित था. कमल ने भौतिकी में 63, रसायन शास्त्र में 46 व गणित में 35 अंक प्राप्त किया है. उसने बताया कि यूपीएससी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करना उसका एक मात्र लक्ष्य है. अपनी इस सफलता का श्रेय उसने गुरुकुल के निदेशक सौरभ चौधरी, गुरु मिनेश, प्रेम प्रकाश, अनिल कुमार, एजाज अकबर, एके सिंह व कैलाश कुमार के साथ अपने माता पिता को दिया है. गुरुकुल के निदेशक ने बताया कि छात्र की बौद्धिक स्थिति को देखते हुए उसे सी सेट की सूची में शामिल करते हुए अध्ययन के लिए प्रेरित किया गया था. अध्ययन के क्रम में छात्र कमल ने कभी भी विकलांगता को आड़े आने नहीं दिया. उसने बताया कि इस संस्थान ने पटना, धनबाद व कोटे से आये शिक्षकों की जो संयुक्त टीम तैयार की है. वह प्रतिभावान छात्रों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है.
Advertisement
जेइइ मेन में गुरुकुल के छात्र कमल ने मारी बाजी
/र::::::::::::विज्ञापनदाता की खबर:::::::::::::::फोटो संख्या : 15* विकलांगता को आड़े नहीं आने दिया कमल ने * अपनी सफलता का श्रेय दिया गुरुकुल के शिक्षकों को समस्तीपुर. शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित गुरुकुल साइंस कोचिंग के छात्र कमल कुमार ने जेइइ मेन परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement