/रफोटो : 13*भूकंम्प पीडि़तों से किया जनसंपर्कवारिसनगर. प्रख्ंाड के मथुरापुर व सारी में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने बुधवार को किया . मथुरापुर के अकबरपुर गोविंदपुर में 7,43,700 की लागत तथा सारी में मंजू मिश्र के घर से बांध ढाला तक 7,48,300 रू की लागत से निर्मित सङक के उद्घाटन कार्यक्र म को संबोधित करते हुए विधायक ने क्षेत्र के विकास हेतु स्वयं को समर्पित बताया . इनका बताना था कि यथासंभव प्रत्येक पंचायत व गांव के विकास का प्रयास कर रहा हूं तथा इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है . उद्धाटन कार्यक्र म के बाद इन्होंने भूकंप पीडि़तों के बीच जनसंपर्क चलाकर यथासंभव मदद का आश्वासन दिया . मौके पर युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर महतो, संवेदक अमति कुमार भारती राजा, अफरोज अहमद, बीस सूत्री अध्यक्ष वशिष्ठ राउत, जीवछ महतो, मो इमाम रजिवी, महेश सिंह, मो चांद, कन्हैया प्रसाद, लाडले खान, संतोष साह, नारायण दास, ललिन्द्र सहनी, शिवनारायण महतो, रामप्रकाश महतो, रामाशीष महतो, राजदेव साह, डॉ रघुनाथ राय, अवधेश सिंह, सुमन कुमार, मधुर जी, सूरज, विकास यादव, अशोक यादव, संजय गुप्ता, राजेंद्र महतो, रामविलास महतो, ठाकुर राजीव कुमार सिंह, नरेंद्र राय, टूटू पासवान, राजू राम, सोनू सहनी, रामप्रीत महतो, शत्रुधन राय, विजय दास, सुनील आदि मौजूद रहे .
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक ने किया योजनाओं का उद्घाटन
/रफोटो : 13*भूकंम्प पीडि़तों से किया जनसंपर्कवारिसनगर. प्रख्ंाड के मथुरापुर व सारी में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने बुधवार को किया . मथुरापुर के अकबरपुर गोविंदपुर में 7,43,700 की लागत तथा सारी में मंजू मिश्र के घर से बांध ढाला तक 7,48,300 रू की लागत से निर्मित सङक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement