24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटके से मिल के कई हिस्सों में आयी दरारें

फोटो संख्या : 18 हसनपुर. रविवार की देर रात आये भूकंप के झटके होने से प्रखंड क्षेत्र मे दशहत का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों में इस बात को लेकर डर समाया हुआ था कि कहीं सोये अवस्था में देर रात्रि में कहीं भूकंप न आ जाये. जिस बात को लेकर कोई अनहोनी न हो […]

फोटो संख्या : 18 हसनपुर. रविवार की देर रात आये भूकंप के झटके होने से प्रखंड क्षेत्र मे दशहत का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों में इस बात को लेकर डर समाया हुआ था कि कहीं सोये अवस्था में देर रात्रि में कहीं भूकंप न आ जाये. जिस बात को लेकर कोई अनहोनी न हो सके. इसको लेकर सभी गांवों के लोग अपने गांव स्थित मैदान मे एकजुट होकर रात गुजारी. घटना मे दशहत में आने से मौजी के बिलो यादव, बड़गांव के अशर्फी यादव जबकि चंदरपुर में दीवार गिरने से चंद्रकला देवी की मौत हो गयी. वहीं प्रखंड के मानामंठ मे जयकांत झा, कमलाकांत झा,बबलु झा, मुकेश कुमार, बबलू कुमार आदि के घरों मे दशहत व्याप्त है. जबकि गांव के ही खास बाबा के दरगाह की मसजिद के गुंबद भी हिला. वहीं बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि मौत होने की खबर उन्हें दूरभाष पर मिली है. इसकी जांच करने का आदेश सीआई संजय कुमार को दिया गया है जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं आये भूकंप के झटके से चीनी मिल को भी काफी नुकसान होने का अनुमान है. मिल के कई हिस्सो मे दरारें आ गयीं हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें