35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख में राजा चौक स्टैंड की हुई बंदोबस्ती

विद्यापतिनगर. प्रखंड के राजा चौक टैक्सी मैक्सी, बस पड़ाव का डाक शुक्रवार को कई राउंड की बोली के बाद हुआ़ सीओ रमेश प्रसाद की उपस्थिति में अंचल कार्यालय में डाक की प्रक्रिया पूरी हुई़ सबसे अधिक बोली लगाने वाले मनीष कुमार के नाम बंदोबस्ती की गयी़ डाक को लेकर दर्जन भर स्थानीय लोगो ने इच्छा […]

विद्यापतिनगर. प्रखंड के राजा चौक टैक्सी मैक्सी, बस पड़ाव का डाक शुक्रवार को कई राउंड की बोली के बाद हुआ़ सीओ रमेश प्रसाद की उपस्थिति में अंचल कार्यालय में डाक की प्रक्रिया पूरी हुई़ सबसे अधिक बोली लगाने वाले मनीष कुमार के नाम बंदोबस्ती की गयी़ डाक को लेकर दर्जन भर स्थानीय लोगो ने इच्छा जतायी थी़ बीते मार्च माह पूर्व की बंदोबस्ती समाप्त हो जाने पर नये वित्तीय वर्ष के लिये डाक कराया गया़ मार्च के आखिर दिन कार्य की व्यस्तता को लेकर नहीं हो पाया था़ इसके लिये तीन तिथि मुकर्रर किये गये थे़ 15 गत अप्रैल को बंदोबस्ती में शामिल होने के लिये लोग जुटे थे़ पर सीओ रमेश प्रसाद के मीटिंग में जाने के कारण उस दिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी़ अगली तिथि 17 अप्रैल शुक्रवार थी़ कई लोग इसके लिये अपनी दावेदारी दी थी़ अनगिनत राउंड के बाद चार लाख पांच हजार में मनीष कुमार को बंदोबस्तधारी बनाया गया़ दूसरे रनर दिलीप कुमार सिंह थे़ जिन्होंने चार लाख चार हजार की बोली लगायी थी़ सीओ ने बताया कि बंदोबस्तधारी से डाक की पूरी रकम जमा करा ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें