7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की धैर्य की परीक्षा न ले सरकार

समस्तीपुर. समान काम के बदले समान वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों का आंदोलन 9वें दिन भी जारी रहा. विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां अवरुद्ध रही. वहीं नामांकन प्रक्रिया के साथ साथ एमडीएम संचालन भी बाधित रहा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, शंभू कुमार सुमन, अरुण कुमार यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, राज […]

समस्तीपुर. समान काम के बदले समान वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों का आंदोलन 9वें दिन भी जारी रहा. विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां अवरुद्ध रही. वहीं नामांकन प्रक्रिया के साथ साथ एमडीएम संचालन भी बाधित रहा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, शंभू कुमार सुमन, अरुण कुमार यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, राज कुमार, शिवनाथ चौधरी आदि ने कहा कि शिक्षकों की धैर्य की परीक्षा सरकार न ले. साथ ही सरकार आम जनता को भड़काने से बाज आये. आवश्यकता पड़ने पर नियोजित शिक्षक जेल भरो आंदोलन भी चला सकते हैं. इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा भी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए तीसरे दिन भी सरकारी बस पड़ाव में धरना प्रदर्शन जारी रखा. वहीं भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की आपात बैठक हुई. जिसमें नीतीश सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने पर चर्चा की गयी. भाजपा के पदधारकों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग पर सरकार अविलंब विचार करते हुए हड़ताल को समाप्त करवाये. ताकि विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बहाल हो सके. वहीं जिले के गिरते विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. मौके पर राजेश्वर ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, अनामिका राज, हरेराम झा, निरंजन राय, शशिकांत झा चुनचुन, प्रो. हरिओम शाही आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें