विद्यापतिनगर : विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण में शुक्रवार को एक छात्रा का दुपट्टा खींचने के आरोप में एक छात्र को दंडित कर प्राचार्य ने उसे विद्यालय से निकाल दिया. जानकारी के मुताबिक दशम वर्ग खंड इ टू के छात्र ने वर्ग में बैठी एक छात्रा का दुपट्टा खींच कर भाग रहा था़
छात्रा ने इसकी शिकायत विद्यालय के शिक्षक अमित भूषण से की़ जिस पर श्री भूषण ने भाग रहे छात्र को खदेड़ कर दबोच लिया़ उसे दंडित किया गया़ साथ ही उसके गलत आचरण को दर्शाते हुए मनचले उस छात्र को विद्यालय से नाम काट कर उसे टीसी देकर भगा दिया गया़ छात्र थाना क्षेत्र के मऊ गांव का रहने वाला है. इस घटना को लेकर जहां मनचले छात्रों के हौसले पस्त हो गये हैं. वहीं खुद की सुरक्षा को लेकर छात्राएं और ज्यादा आश्वस्त नजर आने लगी है.