14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों रूकी तीन घंटे तक बछवाड़ा में ट्रेन!

ट्रेन रूकने पर उठने लगे है सवालसमस्तीपुर. समस्तीपुर से बरौनी जाने वाली सवारी गाड़ी को मंगलवार को तीन घंटे तक रोके जाने पर कई सवाल उठने लगा है. हालांकि रेल प्रशासन के कोई भी अधिकारी इस बात पर बोलने से परहेज कर रहे है. बताया जाता है कि मंगलवार को ही सवारी गाड़ी से स्कॉर्ट […]

ट्रेन रूकने पर उठने लगे है सवालसमस्तीपुर. समस्तीपुर से बरौनी जाने वाली सवारी गाड़ी को मंगलवार को तीन घंटे तक रोके जाने पर कई सवाल उठने लगा है. हालांकि रेल प्रशासन के कोई भी अधिकारी इस बात पर बोलने से परहेज कर रहे है. बताया जाता है कि मंगलवार को ही सवारी गाड़ी से स्कॉर्ट पार्टी के साथ शामिल हवलदार का कारबाइन गायब होने के बाद बछवाड़ा स्टेशन पर तीन घंटे गाड़ी रोककर गायब कारबाइन की खोज की गयी. जबकि लोगों की जितनी जुवान उतनी बातें करते नजर आ रहे है. इतना नहीं हुआ गाड़ी को तेघड़ा स्टेशन पर आधे घंटे तक रोका गया. अब यह प्रश्न उठने लगा है कि इतना लंबा समय तक इस गाड़ी को क्यों रोका गया जबकि रूकने का कोई कारण नहीं बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो नक्सली के बंदी में बाद भी रेल प्रशासन लोगों के लिये हाई अलर्ट करता पर खुद को असुरक्षित महसूस करता है. ऐसे में कारबाइन गायब होने के बाद तीन घंटे तक गाड़ी को रोककर हथियार की खोज की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. आखिर यात्रियों के किसी महत्वपूर्ण काम या ट्रेन के क्रॉसिंग की बात होती तो भी तीन घ्ंाटे तक गाड़ी को रोकना परिचालन विभाग के लिये गंभीर प्रश्न है. जबकि यह मामला सोनपुर मंडल के परिचालन विभाग के लिये सवाल उठता है. जबकि इस सबंध में हाजीपुर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविंद रजक ने बताया कि मामला जांच कर दोषी कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें