मोहिउद्दीननगर. प्रखंड मुख्यालय पर सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर आरक्षण विरोधी पार्टी (एवीपी) के बैनर तले राणा सिंह चौहान के नेतृत्व में सोमवार के दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना था कि समाज के वंचितों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए वषांर्े से देश में आरक्षण का नियम लागू है वास्तविकता यह कि मुट्ठी भर लोग ही इससे फायदेमंद हो रहे हैं शेष वंचित लोगांे को आज भी इसका लाभ ही प्राप्त नहीं हो रहा है़ जाति विशेष पर वर्तमान समय में जारी आरक्षण से मानक उद्देश्यों कि प्राप्ति नहीं हो सकती है. पार्टी जन जागरण अभियान के द्वारा लोगांे के बीच आरक्षण के कारण हो रही परेशानियों से अवगत करायेगी और भविष्य में पार्टी आरक्षण मुक्त भारत के स्थापना की पक्षधर है. अपराह्न तीन बजे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी बीडीओ बबलू कुमार को सौंपा़ मौके पर जिला प्रभारी रवि रौशन कुमार जिला महामंत्री रवि कुमार, संतोष कुमार यादव, आलोक कुमार, कौशल किशोर, आकिब जावेद, संजय कुमार, ईश्वर कुमार, गूड्डू यादव, वितीश कुमार, वसंत कुमार, राहुल पोद्दार आदि मौजूद थे.
Advertisement
आरक्षण विरोधी पार्टी ने दिया धरना
मोहिउद्दीननगर. प्रखंड मुख्यालय पर सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर आरक्षण विरोधी पार्टी (एवीपी) के बैनर तले राणा सिंह चौहान के नेतृत्व में सोमवार के दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना था कि समाज के वंचितों को मुख्य धारा में शामिल करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement