समस्तीपुर में भूमि संबंधी विवाद में मारपीट के बाद बढ़ा मामला
गंभीर रूप से जख्मी डीएमसीएच रेफर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर : सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में शनिवार की रात भूमि विवाद में हुए तेजाबी हमले में दो लोग झुलस गये. तीसरा मारपीट में जख्मी हो गया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने तेजाब से झुलसे रामेश्वर महतो (50) व उसके पुत्र जितेंद्र महतो (25) की स्थिति को गंभीर बताते हुए रविवार को डीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना को लेकर घायल अनिल महतो (35) के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें गांव के ही उपेंद्र महतो, पिंटू महतो, विक्की कुमार, गुड्डू महतो, अर्चना देवी, कैलाश महतो, रामपरी देवी को नामजद किया गया है. पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है.
क्या है मामला
अनिल महतो के पिता स्व. फुलेश्वर महतो व चाचा रामेश्वर महतो ने 6 कट्ठा जमीन गांव में ही वर्षो पूर्व खरीदी थी. इस भूमि पर गांव के ही कैलाश महतो और उपेंद्र महतो ने कब्जा कर रखा है. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायतें भी हो चुकी हैं. समाधान नहीं निकल सका. अचानक शनिवार की रात पंचायत के सरपंच ने रविवार को अमीन रख कर मापी कराने को कहा. इसी बात को लेकर कैलाश भड़क गया. विवाद बढ़ने लगा. इसके बाद लाठी-डंडे से लैस आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच अर्चना देवी कटोरे में तेजाब लेकर मौके पर पहुंच गयी. उसने रामेश्वर व जितेंद्र के ऊपर तेजाब उड़ेल दिया. इससे दोनों बुरी तरह झुलस गये.