Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर थानाक्षेत्र के कष्टहारा साहिट टोला निवासी स्व कमलेश्वर झा की पत्नी 61 वर्षीय सुनैना देवी ने एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक को आवेदन भेजकर मारपीट व लूटपाट की शिकायत की. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते 3 दिसंबर की सुबह उसके पुत्र, पुत्र-वधु अपने अन्य तीन चार सहयोगियों के साथ जबरन घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान आरोपितों ने हत्या की धमकी देते हुए तत्काल 5 लाख रुपये देने का दबाब बनाया. विरोध करने पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने का आभूषण भी लूट लिया. शोर शराबे की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग बीच बचाव में आए, आरोपितों ने उसे भी जख्मी कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल है. बाद में आसपास के लोगों के जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

