Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : प्रखंड के कुमैया में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कृषि समन्वयक मुकेश कुमार ने की. संचालन किसान सलाहकार सरोज कुमार प्रसाद ने किया. इस अवसर पर बीटीएम रवि कुमार मल्लिक ने किसानों को संबोधित करते हुए मृदा स्वास्थ्य संरक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. इस दौरान एटीएम सुधीर कुमार ने मृदा परीक्षण, उर्वरक संतुलन व आधुनिक खेती की वैज्ञानिक तकनीकों की भी जानकारी दी गई. साथ ही किसानों से अपील की गई कि वे बिना परीक्षण के अंधाधुंध रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं करें क्योंकि इससे भूमि की उर्वरता कम होती है और लागत भी बढ़ जाती है. इस मौके पर गुड्डू कुमार,धनेश्वरी देवी,मीना देवी, राधा देवी, यदुवंश राय, संतोष पासवान, उमा देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

