Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भोला टॉकिज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए पर आरओबी निर्माण कार्य को शुक्रवार को नो इंट्री का बोर्ड लगा दिया गया गया है. सिर्फ दोपहिया वाहन आ जा रहे हैं. अन्य वाहनों की आवाजाही बंद है.भोला टॉकीज गुमटी के पास रूट डायवर्ट किया है. ताजपुर रोड में इस स्थल के पास करीब 988 मीटर का ब्लॉक लिया गया है. इसके लिए वाहनों को नया रूट होते हुए डायवर्ट किया गया है. पूसा की ओर से आने वाले व जाने वाले बड़े वाहन बस, ट्रक आदि इमली चौक से सुभाष चौक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकते हैं. पूसा की ओर से आने वाले छोटे वाहन 2 पहिया व 4 पहिया गुरगुरी चौक से शंभूपट्टी चौक व पूसा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन 2 पहिया, 4 पहिया जेल चौक से गुरगुरी चौक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर रहे हैं. पूसा से आने वाले छोटे वाहन 2 पहिया, 4 पहिया समपार फाटक 55 सी होते हुए दूधपुरा चौक से समस्तीपुर शहर में प्रवेश कर सकते हैं. यह मार्ग वन वे रहेगा. वहीं समस्तीपुर से पूसा की ओर जाने वाले छोटे वाहन 2 पहिया, 4 पहिया धर्मपुर चौक से समपार फाटक 54 सी होते हुए पूसा की ओर प्रस्थान करेंगे. यह मार्ग भी वन वे रहेगा. विदित हो कि अर्सें से यहां आरओबी निर्माण की मांग लोग कर रहे थे. अति व्यस्त डबल लाइन रेलवे पर बना यह गुमटी हर 20-25 मिनट पर बंद होता था. कई बार दोनों ओर से ट्रेन पास होने के कारण लंबे समय तक गुमटी बन हो जाती थी. इससे लोगों को बहुत अधिक परेशानी होती थी. जाम की समस्या से लोग परेशान थे. सबसे अधिक परेशानी इमरजेंसी मरीजों को लेकर होती थी. यह रेलवे लाइन शहर को हिस्सों में बांट रहा है. विदित हो कि शहर के भोला टॉकिज 53ए रेल गुमटी पर 119 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है. 119 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आरओबी पर पूसा की तरफ से पहुंच पथ की लंबाई 387.300 मीटर, ताजपुर की तरफ से पहुंच पथ की लंबाई 368.259 मीटर, समस्तीपुर के तरफ से पहुंच पथ की लंबाई 356.859 मीटर, रेलवे भाग में पुल की लंबाई 31.28 मीटर रहेगी.इस आरओबी की कुल लंबाई 1145.68 मीटर होगी. इसके
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

