10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सेहरा सजने से पहले उठी अर्थी

प्रखंड अंतर्गत सिरसी गांव में गुरुवार को एक त्रासदी ने पूरे इलाके को सदमे में डुबो दिया. शादी का उत्साह चरम पर था.

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड अंतर्गत सिरसी गांव में गुरुवार को एक त्रासदी ने पूरे इलाके को सदमे में डुबो दिया. शादी का उत्साह चरम पर था. दूल्हा बनने को तैयार युवक सुजीत की अचानक मौत हो गई. उस समय घर में सेहरा सजाने की तैयारियां जोरों पर चल रही थी. बुधवार की शाम घर में पूजा के बाद सुजीत ने दोस्तों के साथ पार्टी मनाई थी. लेकिन अगले ही दिन सुबह उसकी पेट में दर्द होने लगा. परिवार वालों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पुलिस ने मौत के कारणों पर अनभिज्ञता जाहिर की है. बताया जाता है कि सिरसी गांव के निवासी सुजीत (25) का विवाह गुरुवार को ही मुफ्फसिल थाना के रतनपुरा में तय था. सुजीत के परिवार में शादी की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी. बुधवार को घर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया. पूजा के बाद सुजीत ने अपने करीबी दोस्तों के साथ छोटी-सी पार्टी का आयोजन किया. दोस्तों के मुताबिक, पार्टी में कोई असामान्य बात नहीं हुई. सुजीत खुश नजर आ रहा था. हंस-मजाक कर रहा था और शादी के उत्साह में डूबा हुआ था. रात को सबने मिलकर भोजन किया. लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे जब परिवार के सदस्य सुजीत को जगाने गये तो वह बिस्तर पर ही अचेत पड़ा था. तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया. लेकिन तब तक सुजीत की सांसें थम चुकी थी. सुजीत के शव का आननफानन में दाह-संस्कार कर दिया गया. सुजीत उर्फ बाबाजिया के पिता शंकर महतो उसकी मां फूट-फूटकर रो रही है. उनका कहना है कि शादी का सामान सब तैयार था, दुल्हन का घर भी सजाया जा रहा था। भगवान ने क्या ले लिया?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel