11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:प्रभावित लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

प्रखंड के दुधपुरा के समीप सुंदरिया नगर को गुरुवार को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इसमें दर्जनों परिवार के लोगों के घर हटाये गये.

Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के दुधपुरा के समीप सुंदरिया नगर को गुरुवार को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इसमें दर्जनों परिवार के लोगों के घर हटाये गये. इससे नाराज प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को मंगलगढ़-दुधपुरा पथ व सिंघिया- रोसड़ा पथ को जाम कर नाराजगी जताई. लोगों का कहना था कि उन लोगों के जबरदस्ती स्थानीय लोगों के सहयोग से बेघर कर दिया. वे लोग इस ठंड के मौसम में कहां रहेंगे. कैसे रहेंगे. इसका तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया. साथ ही उन लोगों के साथ विरोध करने पर मारपीट भी की गई. बताया कि उन लोगों के समान को इधर-उधर दिया. उनकी गाढ़ी कमाई को बिखरा दिया. पुलिस बल इतनी मात्रा में लाकर विरोध को दबाने के लिए प्रशासन मुस्तैद थी. उन लोगों के साथ अन्यथा हुआ है. उनलोगों के साथ मारपीट भी की गई. लोगों ने जाम कर न्याय की गुहार लगाई. जाम में शामिल लोगों का आरोप था कि उन लोगों को बिना नोटिस दिये प्रशासन अतिक्रमण कराया. जाम में शामिल लोगों का कहना था प्रशासन पीछे थी. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उन लोगों को उजारने में लगे हुए थे? लोगों ने बताया कि सरकार को उन लोगों के रहने की व्यवस्था करनी चाहिए. वर्षों से उनके पूर्वज उक्त स्थल पर रह रहे थे. लोगों के लिए वैकल्पिक जगह की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. बता दें कि गुरुवार को एक साथ लगभग 280 परिवारों के घरों पर चला बुलडोजर प्रशाशन की मौजूदगी में हटाया गया. गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान रोड़ेबाजी व आगजनी होने की बात बताई गई. चर्चा थी कि मंगलगढ़ कोठी के 13 एकड़ भूमि को वर्ष 1993 में अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया. जिसका नाम सुन्दरैया नगर रखा. जिस पर मुकदमा चला. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है. इधर, शुक्रवार को घंटों जाम रहने के कारण उक्त पथ पर यातायात करने में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. घंटों जाम के बाद स्थानीय प्रशासन के पहल पर जाम को समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel