14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरोज टीम के आर्यन मैन ऑफ द मैच

समस्तीपुर. शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेल महोत्सव के छठे दिन 6 वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों ने बैडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता टीम करण कौशल- सादाब, मिहीर पाहवा-आदर्श, अभिनव गिरि-निशात, अंकित-श्याम तथा गुलशन-नीतीश रहे. क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच हीरोज व सुपरकिंग […]

समस्तीपुर. शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेल महोत्सव के छठे दिन 6 वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों ने बैडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता टीम करण कौशल- सादाब, मिहीर पाहवा-आदर्श, अभिनव गिरि-निशात, अंकित-श्याम तथा गुलशन-नीतीश रहे. क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच हीरोज व सुपरकिंग के बीच खेला गया. जिसमें हीरोज विजयी रहे. मैन ऑफ द मैच आर्यन रहे. दूसरे मैच पठान व राठौर टीम के बीच हुआ. जिसमें पठान की टीम विजयी रही. मैन ऑफ द मैच अफजल को दिया गया. तीसरा मैच एसडीवी किंग व एसडीवी ड्युक टीम के बीच हुआ. जिसमें एसडीवी ड्युक टीम विजयी रहे. मैन ऑफ द मैच फिरदौश को दिया गया. खेलों का आंखों देखा हाल अजहर शम्स व एहतेशाम ने सुनाया. निर्णायक में अंकित राज, नाशीर व आसीम सोहेल रहे. मौके पर प्राचार्या पुष्पा कुमारी, मीनाक्षी ठाकुर, साधना कुमारी, बीएन सिंह, संजीत सिंह, बीएम पाठक, पीसी चौधरी आदि मौजूद थे. संचालन कविता रानी व शबिस्तॉ बतून किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें