उजियारपुर : प्रखंड के परोड़िया पंचायत अंतर्गत शाहबाजपुर गांव के पैक्स गोदाम स्थित सीएसपी के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने बीस हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में सीएसपी संचालक सह पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार रोशन ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना की शिकायत की है.
संचालक के अनुसार घटना 21 फरवरी की रात की है. उन्होंने कहा है कि 22 फरवरी की सुबह गांव के कुछ लोगों ने घर आकर बताया कि सीएसपी के दरवाजे का ताला टूटा है. इस पर जब सीएसपी में जाकर देखा तो सूचना सही था. अंदर जाकर पड़ताल की तो बीस हजार रुपये गायब थे. संचालक ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.