मोहनपुर :ओपी क्षेत्र के राजपुर जौनापुर पंचायत के कोन्ही टोला के एक वृद्ध किसान की मौत गड्ढ़ा में डूबने से हो गयी़ वृद्ध किसान की पहचान रघुवंश महतो (75) के रूप में की गयी है़ ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी दी कि वृद्ध किसान परवल का खेत देखने के लिए सोमवार को दोपहर में घर से निकला था. परवल की खेती मटिऔर के दियारे इलाके में थी़ जब देर शाम तक वृद्ध किसान घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. मंगलवार की सुबह निर्माणधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन के पुल के मटिऔर की ओर से चौथे नम्बर की पाये के पास के गड्ढ़े में उसकी लाश उपलाती मिल.
ग्रामीणों का बताना है कि बाढ़ की पानी को पार कर खेत में जाना पड़ता था़ कयास लगाया जा रहा है कि रास्ते भटक जाने के कारण वह गहरे गड्ढ़े में चला गया होगा, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को उपलाती लाश को परिजन अपने घर ले आये़ सूचना पर पहुंची ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.