22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड का फर्जी नियुक्ति पत्र संग हरियाणा का युवक साथी के साथ धराया

समस्तीपुर :रेलवे भत्ती बोर्ड का फर्जी नियुक्ति पत्र लिये ज्वाइनिंग को पहुंचे युवक को उसके साथी के साथ को सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने पकड़ लिया. दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं. फर्जी नियुक्ति पत्र लिये पहुंचे युवक की पहचान हरियाणा के सोनीपत के फिरोजपुर बांगर गांव थाना सैदपुर पोस्ट […]

समस्तीपुर :रेलवे भत्ती बोर्ड का फर्जी नियुक्ति पत्र लिये ज्वाइनिंग को पहुंचे युवक को उसके साथी के साथ को सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने पकड़ लिया. दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं. फर्जी नियुक्ति पत्र लिये पहुंचे युवक की पहचान हरियाणा के सोनीपत के फिरोजपुर बांगर गांव थाना सैदपुर पोस्ट कुंडल के रहने वाले रविंद्र के पुत्र अमन के रुप में की गयी है.

जबकि उसके साथ आये साथी की पहचान उसी गांव के रहने वाले पवन कुमार के पुत्र अक्षय के रुप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेकटर मो. आलम अंसारी ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुये धारा 420 का मामला दर्ज करने के लिये नगर थाना को सौंप दिया है.

फर्जी नियुक्ति पत्र पर मोहर व हस्ताक्षर भी मौजूद
फर्जी नियुक्ति पत्र बकायदा अमन के नाम पर जारी किया गया था. जिसमें उपर में इस्ट सेंट्रेल रेलवे व रेलवे भर्ती बोर्ड नई दिल्ली अंकित है. 16 जुलाई 2019 को जारी इस पत्र में रिक्रुटमेंट नंबर आरआरबी/1/सीक्यू/एनइआर/2018-19 व क्यूआर कोड, रॉल क्रमांक 56865965 व कंट्रोल नंबर 45285456 अंकित है.
ग्रेड पे के अलावा अंत में पूमरे के सीपीओ अमित कुमार का नाम भी अंकित किया गया है. बाइ ऑडर लगाते हुये इसे लखनउ के सीनियर डीआरएम, यूनियन सेल, सीनियर डीओएम व सीनियर डीआरएम भी अंकित है. पुलिस इस नेटवर्क की तह तक जाने के प्लान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें