दलसिंहसराय : थाने के भगवानपुर चकसेखु मोहल्ले के मुरलीधर कुआं के पास किराए के मकान में रह रहे छात्रों के बीच जन्मदिन की पार्टी में मस्ती के दौरान शोर शराबे का विरोध जताने पर छात्र मोहल्लेवासियों से ही भिड़ गए. नौबत मारपीट तक आ पहुंची और दोनों तरफ से मारपीट भी हुई.
इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी तो एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी, जहां उनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना शुक्रवार के रात की बतायी गई है. मामले में एसआई सुनील कुमार ने बताया कि किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र की जन्मदिन पार्टी के दौरान शोर शराबा का विरोध करने पर छात्रों ने मोहल्लेवासियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस की ओर से सात छात्रों पातेपुर के राज कुमार, मुस्तफापुर के मनीष कुमार, अमरेश कुमार व कुंदन कुमार, बलिगांव के अभिषेक कुमार, मालपुर टरसपुर के अमरेश कुमार व बुलाकीपुर के वैभव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की बात कही.