समस्तीपुर : वैशाली, पूर्वांचल, शहीद एक्सप्रेस सहित 15 ट्रेनों को वापस समस्तीपुर होकर चलाया जायेगा. मंगलवार से इन डायवर्ट ट्रेनों को वापस अपने रुट पर रिस्टोर कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को वापस अपने मार्ग में रिस्टोर किया गया है. उसमें 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 13019/20 हावड़ा काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 15549/50 जयनगर पटना जयनगर एक्सप्रेस, 12565/66 दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस शामिल हैं.
इसके अलावा 11124 ग्वालियर बरौनी , 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली, 12407 एनजीपी अमृतसर, 15048 गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस व 12553/54 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस शामिल हैं. इस बावत समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनों को वापस अपने पुराने मार्ग समस्तीपुर से ही रवाना किया जायेगा.
बताते चलें कि अप्रैल के पहले सप्ताह से समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुढ़नी गरौल भगवानपुर रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मेगा ब्लॉक लिया गया था. इसके कारण वैशाली एकसप्रेस सहित 22 से अधिक ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर दिया गया था. जिसके कारण समस्तीपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. खासकर बाघ जैसी ट्रेनों को पटना से रवाना होनेके कारण समस्या ज्यादा थी.