समस्तीपुर : ओपी के नरसिम्हा चौक के समीप मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में खरसाम के राम नारायण मंडल के पुत्र हरिनंदन कुमार (22) और गंगाराही गांव के शिवनारायण मंडल की पुत्री निशा कुमारी (13) व नीतू कुमारी (11) की मौके पर ही मौत हो गयी.
तीनों बाइक से बम पूजा करने रन्ना जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इतना ही नहीं, जाम हटाने आयी ओपी पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया और थाने पहुंच गये.थाने में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क उठा. लोगों ने शिवाजीनगर ओपी व हथौड़ी थाने की खड़ी पुलिस जीप में आग लगा दी. पीएचसी पर हमला बोल दिया. पीएचसी के चिकित्सक और होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट की. पीएचसी में तोड़फोड़ भी की.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शिवाजीनगर
घटना के बाद शिवाजीनगर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है़ डीएम एवं एसपी के साथ-साथ काफी संख्या में वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि खरसाम के हरिनंदन कुमार बाइक पर सवार होकर बम पूजा के लिए मंगलवार की सुबह एक बच्चा और दो बच्चियों के साथ बम पूजा करने के लिए रन्ना गांव जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे दोनों बच्चियों की मौके पर मौत हो गयी.
दो दर्जन हिरासत में
थाना और पीएचसी में तोड़फोड की सूचना पर डीएम चंद्रशेखर सिंह एवं एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को काबू में करने के लिए जम कर लाठी भांजी. बाद में शिवाजीनगर, हथौड़ी, रोसड़ा, खानपुर, वारिसनगर थाने एवं पुलिस लाइन से पहुंचे जवानों ने घटनास्थल के आसपास के घरों में छिपे करीब दो दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया़
एसपी ने कहा
पुलिस ने चार से पांच राउंड फायरिंग की है. 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
हरप्रीत कौर, एसपी, समस्तीपुर