ममता बनर्जी का किया पुतला दहन, राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा मांग पत्र सहरसा . विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा बंगाल की ममता सरकार के विरोध में शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. साथ ही वीर कुंवर सिंह चौक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिला मंत्री प्रणव मिश्रा ने बताया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है. हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है. उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है. मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती दिखाई दे रही है. शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है. इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोर सजा दिलानी चाहिए. जिला सह मंत्री अभिषेक सिंह ने बताया कि मुस्लिम भीड़ द्वारा 11 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया गया हिंसक प्रदर्शन कानून बनाने वाली सरकार के विरोध में नहीं बल्कि हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में था. जबकि यह एक शुद्ध संवैधानिक प्रक्रिया थी. उन्मादी जिहादी भीड़ ने हिंदुओं के दो सौ से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूटकर जलाया. उन्होंने बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने, हिंसा की जांच एनआईए द्वारा कराने, दोषियों को अविलंब दंडित करने, कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में देने, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित करने, बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब प्रारंभ करने की मांग की. आक्रोश मार्च में जिला मंत्री प्रणव मिश्रा, जिला अध्यक्ष पंपल सिंह, सह मंत्री अभिषेक सिंह, मानस मिश्रा, अभिनंदन, आशीष गुप्ता, पुनीत आनंद, एसके नायक, सुभम आनंद, चिंटू पोद्दार, रोहित झा, प्रिंस सिंह, विनीत सिंह, सास्वत यादव, सौरभ भगत, गौरव परिहार, सुरजीत कुशवाहा, सोनू गुप्ता, डॉ अखिलेश सिंह, टसन सोनू, संजय सारंग, सावन यादव, प्रणव सिंह, प्रतीक आनंद, रंजन पासवान, ललन पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

