कट्टा व बाइक बरामद, दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास सहरसा. महिषी पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. सदर थाना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि महिषी थाना पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध कट्टा व बाइक बरामद किया गया. दोनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त की रात महिषी थाना के गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि लखनी गांव में बाइक सवार दो युवक अवैध हथियार के साथ किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और बाबा स्थान के पास पहुंची, वहां पहले से खड़े दोनों युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से एक कट्टा बरामद किया गया. इसके बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर महिषी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंद्रायण वार्ड नंबर 12 महिषी निवासी रोहित कुमार, पिता ललन यादव व चंद्रायण वार्ड नंबर 11 महिषी निवासी नीतीश कुमार पासवान पिता भिगो पासवान के रूप में हुई है. साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. रोहित कुमार यादव के खिलाफ नवहट्टा थाना में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों में शराबबंदी कानून उल्लंघन, फरार होना और अन्य अपराधों की धाराएं लगी है. वहीं नीतीश कुमार पासवान पर नवहट्टा थाना मे गंभीर मामला दर्ज है बरामदगी में पुलिस ने एक कट्टा और एक बाइक जब्त किया है. अभियान में महिषी थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, पुअनि अनिल कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल शामिल थे. प्रेसवार्ता में यातायात डीएसपी ओमप्रकाश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

