7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फल की दुकान व गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल

फल की दुकान व गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल

स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के कडी मशक्कत से आग पर पाया गया काबू, लाखों का हुआ नुकसान, वहीं मधुरा में पांच झोपड़ीनुमा घर जले व दो बकरे की जलकर हुई मौत सहरसा . शहरी क्षेत्र के व्यस्ततम क्षेत्र बंगाली बाजार में बुधवार की देर रात्रि एक फल की दुकान व गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गनीमत रहा कि स्थानीय लोग एवं अग्निशमन के तीन वाहनों के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे अगल बगल के दुकानों को क्षति नहीं पहुंची. जिससे बड़ा खतरा टल गया. फल दुकान व गोदाम से सटे होटल सहित विभिन्न तरह की दुकान रहने के कारण बड़ी घटना हो सकती थी. जिसे समय रहते काबू पा लिया गया. इस बाबत अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि बिजली की शॉट सर्किट से बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला के निकट मो इकराम आलम के एसबेस्टस की दूकान में देर रात्रि लगभग 12.40 में शॉट सर्किट से आग लग गयी. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. तत्काल दो बड़े एवं एक छोटे वाहन को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों की सहायता के कारण बड़ी क्षति होने से बच गयी. उन्होंने कहा कि दुकान मालिक ने दिए आवेदन में कहा कि विभिन्न तरह के फल सेब, नारंगी, पपीता, चेरी सहित अन्य तरह के फलों की पेटी रखी थी. जो जलकर बर्बाद हो गयी. जिससे लाखों की क्षति हुई है. साथ ही दुकान में रखी नगद राशि भी जलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कर्मियों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाकर अगल-बगल के मकान व दुकान को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार की संध्या कहरा प्रखंड के चैनपुर में सड़क किनारे लगी बांसबिट्टी में आग लगने की सूचना पर तत्काल विभाग द्वारा दो वाहन भेजकर आग पर काबू पाया गया. जिसमें क्षति नहीं है. वहीं गुरुवार की दोपहर सौरबाजार प्रखंड के नादो पंचायत के मधुरा गांव में आग लगने से झोपडीनुमा लगभग पांच घर जल गये. जिसमें दो बकरे भी जलकर मर गये. वहीं घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन जलकर नष्ट हो गये. अग्निशमन के दो वाहन भेजकर आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel