21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

चोरी कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सदर थाना की टीम ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित फकीर टोला निवासी मो चांद पिता मो रहुफ एवं मो फिज़ल पिता मो फ़िरोज़ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद हुआ. बरामदगी में 1 जोड़ी सोने का झूमका, 1 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी छोटा टॉप, 3 चांदी के सिक्के और नगद 15,300 रुपये शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पूर्व से मामला दर्ज है. थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने इसे टीमवर्क की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण व ठगी का आरोप

सहरसा. शहर के सुपर बाजार वार्ड नंबर 15 में रह रही एक महिला के साथ धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण व ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपित हिंदू नाम अपनाकर और प्रलोभन देकर उनके संपर्क में आया. पिछले तीन वर्षों से उनसे शारीरिक संबंध बनाता रहा. आरोप है कि माह जनवरी 2022 से उसने शादी और साथ निभाने का भरोसा देकर संबंध कायम किया. बीते 14 अगस्त को आरोपित उनके कमरे से डेढ़ लाख रुपये नगद, लगभग सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात, एक स्प्लेंडर बाइक लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अब किसी और युवती को फंसा कर उससे शादी कर ली है और धर्म परिवर्तन भी करवा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel