प्रधानमंत्री की माताजी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मंत्री जिवेश मिश्र के नेतृत्व में निकाला जन आक्रोश मार्च सहरसा. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पटुआहा में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा की अध्यक्षता व जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह के संचालन में जिला बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, मंच मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक को बिहार सरकार के मंत्री नगर विकास व आवास जिवेश कुमार मिश्र, प्रदेश मंत्री सह कोसी प्रभारी मनोज कुमार सिंह. विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष सह जिला पालक मदन प्रसाद चौधरी माधव जी, जिला प्रभारी सुनील कुमार ने संबोधित करते महागठबंधन के नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही बैठक में मांग की गयी कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी जो दिवंगत हो चुकी है, उनके प्रति अपमानजनक नारे के लिए महागठबंधन के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद नगर विकास मंत्री की अगुवाई में से जन आक्रोश रैली निकाली गयी. इस रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व आम जनता ने भाग लिया. रैली का मुख्य उद्देश्य महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के प्रति की गयी अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करना था. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद स्वाभाविक है. लेकिन व्यक्तिगत आक्षेप व परिवार पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं का अपमान है. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर महागठबंधन की इस मानसिकता की कड़ी निंदा करते कहा कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान, पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है. वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि भाजपा परिवारवाद एवं अपमान की राजनीति में विश्वास नहीं करती. बल्कि विकास, सुशासन व सेवा भाव को ही सर्वोपरि मानती है. रैली के दौरान जनता ने भी आक्रोश व्यक्त करते कहा कि ऐसी अमर्यादित राजनीति का देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. जन आक्रोश रैली में जिला महामंत्री अनमोल भगत, भैरवानंद झा, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, राजीव रंजन साह, मनीष कुमार, बीएन सहनी, मुकेश मानस, पूजा सिंह राठौर, अरविंद भगत, सुगामनी देवी, अरविंद कुमार सिंह, सुरजीत सिंह कुशवाहा, विजय बसंत, कुमार गौरव, सुबोध साह, नरेश पासवान, अभिषेक पांडेय, महावीर यादव, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, मीडिया प्रभारी सुमित सिन्हा, कुमार अमरजयोति, संतोष गुप्ता, अभिलाष कुमार, अभिनव सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

